औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय (Aurangabad Civil Court) के एडीजे-7 अरविन्द ने सहोदर भाई के हत्या के अभियुक्त धमेंद्र को दोषी करार (Accused Convicted of Murder) दिया है. हसपुरा थाना (Haspura Police Station) कांड संख्या 113/17 सेशन ट्रायल संख्या 188/21 में सुनवाई करते हुए काराधीन अभियुक्त को धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 26 नवंबर को सजा के बिन्दु पर सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें- ADJ अविनाश कुमार के साथ मारपीट मामला: माले राज्य कमेटी के आदेश पर 3 सदस्यीय जांच टीम गठित
इस संबंध में एपीपी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक महेंद्र कुमार और अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार दोनों सहोदर भाई थे. जमीन विवाद के कारण धर्मेन्द्र ने अपने भाई महेंद्र, उसकी पत्नी और पुत्र को सामने कचहरी चोराहा ग्राम गहना हसपुरा में 31 मई 2017 को पेट में पिस्तौल से गोली मार कर घायल कर दिया था. उसी रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में महेंद्र की मौत हो गई. घटना के समय से अभियुक्त जेल में बंद है. पटना हाईकोर्ट ने भी जमानत याचिका खारिज कर दिया था.