औरंगाबादःलॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की पढ़ाई पर खासा प्रभाव पड़ा है. संपन्न और शहरी क्षेत्र के छात्र तो ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन गरीब और ग्रामीण परिवेश के छात्रों को स्मार्ट फोन के अभाव में ऑनलाइन क्लासेस भी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में एबीवीपी ने ग्रामीण छात्रों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है.
कोरोना महामारी लोकडॉन के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में ग्रामीण बच्चों के पास न तो स्मार्टफोन है न टीवी है. ऐसे में यह बच्चे पढ़ाई से वंचित न रह जाये, इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार में अलग-अलग जिलों में ग्रामीण बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं.
आशिका दो घण्टे निःशुल्क दे रही हैं शिक्षा
इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद के प्रांत सह मंत्री आशिका सिंह ने भी गांव के 30 बच्चों को पुस्तक देकर उन्हें पढ़ने को प्रेरित किया. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए अपने हाथों से मास्क सिलकर बच्चों को दिया. आशिका बच्चों को अपने घर पर बुलाकर रोजाना दो घण्टे निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं. आशिका लगभग एक महीने से लगातार गांव में ही रहकर इस काम को अंजाम देने में लगी हैं.