बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ABVP ने शुरु किया मिशन साहसी, स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को दी जा रही है मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग - Judo Karate Training

मिशन साहसी जिले के स्कूल कॉलेजों छात्राओं और युवतियों को सशक्ति बना कर आत्मविश्वास पैदा करेगा. मिशन साहसी के तहत सैकड़ों स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को जुडो-कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है.

ABVP ने शुरु किया मिशन साहसी

By

Published : Nov 13, 2019, 10:58 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन साहसी की शुरुआत की गई. राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एबीवीपी की ओर से यह पहल की गई.

मिशन साहसी के लिए छात्राओं में उत्साह
मिशन साहसी जिले के स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं और युवतियों को सशक्त बनाकर आत्मविश्वास पैदा करेगा. मिशन साहसी के तहत सैकड़ों स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को जुडो कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसका मकसद है जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए उसका इस्तेमाल कर सके. इस प्रशिक्षण में भाग ले रही छात्राओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है.

ABVP ने शुरु किया मिशन साहसी

10 हजार छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
बता दें कि मिशन साहसी के तहत यह कार्यक्रम जिले में कॉलेज और स्कूलों में चलाया जा रहा है. इसमें लगभग 10 हजार छात्राओं को मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेन दी जाएगी. हर एक स्कूल को मिशन साहसी से जोड़ने की कवायद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details