बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद : कुत्ते को लेकर शुरू हुए विवाद में फायरिंग, एक की हालत गंभीर

जिले में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Dec 25, 2020, 10:35 PM IST

औरंगाबाद : जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के भरोसी बिगहा गांव में कुत्ते को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस विवाद ने देखते ही देखते आक्रामक रूप ले लिया. वहीं, एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इस मामले में एक 18 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई. वहीं, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले में घायल युवक करमा खुर्द का रहने वाला राजू कुमार बताया जा रहा है. युवक की गंभीर हालत देखते हुए स्थानीय अस्पताल ने उसे पटना रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सृजन घोटाला : 100 करोड़ के गबन मामले में 3 बैंकों के कर्मचारियों पर दर्ज हुई FIR

कुत्ते को लेकर हुआ विवाद
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने निजी हॉस्पिटल पहुंचकर जांच पड़ताल की. घटना की छानबीन करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि कुत्ते को लेकर हुए विवाद में ये घटना घटी है. घायल को होश में आने के बाद लिखित बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गोली मारने वाले फरार बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details