बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नवजात को झाड़ी में फेंककर भाग रही महिला पकड़ायी, पूछताछ में खोला राज - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. औरंगाबाद जिले के अंबा थाना अंतर्गत महावीर गंज गांव में झाड़ी में एक नवजात मिला (Newborn baby found in bush In Aurangabad ). बच्चे काे फेंकने वाली महिला पकड़ी गयी.

मौके पर जुटी भीड़.
मौके पर जुटी भीड़.

By

Published : Sep 21, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 8:38 AM IST

औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के अंबा थाना अंतर्गत महावीर गंज गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. दाे महिला एक नवजात काे झाड़ी में फेंक कर भागने की फिराक में थी. आसपास के लोगों ने इस घटना को देखा. लाेगाें काे देख एक महिला बाइक पर सवार होकर फरार हो गई, लेकिन उसके साथ रही दूसरी महिला पकड़ी गई.

इसे भी पढ़ेंः नालांद में चार दिन से लापता मासूम का शव मिला, आवारा कुत्ते खा रहे थे लाश



घटना की सूचना अंबा पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. महिला को हिरासत में ले लिया और थाने लेते आये. पकड़ी गई महिला नवीनगर प्रखंड की रहने वाली है. स्थानीय लोग उस बच्चे को झाड़ी से उठाकर हरिहरगंज के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल बच्चे की स्थिति ठीक है. महिला ने बताया कि नवजात शिशु उसके गांव की एक अविवाहित युवती का है. लोक लाज के कारण नवजात को झाड़ी में फेंकने आयी थी.

"नवजात को हरिहरगंज के एक अस्पताल में रखा गया है. उसकी मां को बुलाकर नवजात को उसे सौंपा जाएगा"-रमेश प्रसाद, अम्बा थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

इस संबंध में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की प्रभारी पदाधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि ऐसे बच्चों को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा जाता है. लेकिन उन्हें अब तक इस तरह की सूचना नहीं मिली है. अगर पुलिस द्वारा बच्चा किसी को सौंपा जाता है तो यह गलत है. यदि शिशु की मां उसे लेने से इंकार करती है तो विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा जाएगा.

Last Updated : Sep 22, 2022, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details