बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दारोगा करते हैं प्रताड़ित, SP साहब करें न्याय, नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह' - औरंगाबाद की खबर

औरंगाबाद में एक परिवार ने थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी से शिकायत कर दी. परिवार के लोगों ने कहा, थानाध्यक्ष अक्सर प्रताड़ित करते हैं. पीड़ित परिवार ने न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है.

पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार

By

Published : Feb 13, 2021, 6:28 PM IST

औरंगाबादः जिले के अम्बा थानाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान पर अक्सर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक परिवार ने एसपी सुधीर कुमार पोरिका से मुलाकात कर इन्साफ की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि परता गांव निवासी इस पीड़ित परिवार ने न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें - पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचा था 7 साल का मासूम, स्वास्थ्यकर्मी बोले- जाओ पहले 2500 रुपये लेकर आओ

कई गंभीर आरोप लगाए
एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष पर प्रखंड तथा थाना से संपर्क में रहनेवाले एक शख्स मंजूर आलम को संरक्षण देने सहित कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

आत्मदाह की चेतावनी
एसपी ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया और इसकी गहनता से जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि उस परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. गौरतलब है कि थानाध्यक्ष की दबंगई से परेशान उस परिवार ने 23 मार्च को देव थाना क्षेत्र के भलुआडी खुर्द स्थित शहीद चौक पर सामूहिक तौर पर आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details