औरंगाबाद: देव प्रखंड के हसौली गांव के भास्कर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में जीविका की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार और देव के प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में एक रैली भी निकाली गई.
औरंगाबाद: मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई रैली - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, वोट के लिेए मतादाताओं को जागरुक करने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है.
मतदाता जागरुकता अभियान
बताया जा रहा है कि हसौली गांव में रैली निकालकर पूरे गांव में भ्रमण कर सभी को वोट देने के लिए जागरूक किया गया. इसके साथ सभी को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गयी. जीविका की ओर से ऐसे जगहों पर जहां पर कम मतदान होता था. वहां विशेष जागरूकता अभियान चलाकर सभी से मतदान देने के लिए अपील की जा रही है कि चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा दें.
विभिन्न तरह के चलाये जा रहे कार्यक्रम
जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि संपूर्ण जिले में जीविका से जुड़ी महिलाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. समूह की बैठक से लेकर कैडरों की ओर से चर्चा और रंगोली, प्रभात फेरी, मेहंदी जैसे कार्यक्रम प्रमुख हैं. इसके जरिए चुनाव में मतदाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल की जा रही है.