बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा होगी पुख्ता, DDC ने अधिकारियों के साथ की बैठक - औरंगाबाद में मानव श्रृंखला

जिले के डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि श्रृंखला कहीं से भी टूटे नहीं. ऐसे में सारे अधिकारी दूसरे जिले के अधिकारी से बात कर मानव श्रृंखला बनाने को लेकर सजग रहेंगे.

a meeting held regarding human chain formation in aurangabad
औरंगाबाद में मानव श्रृंखला गठन

By

Published : Dec 25, 2019, 3:21 PM IST

औरंगाबाद: जिले में 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर योजना भवन में डीडीसी अंशुल कुमार ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें जिले के एसपी दीपक बर्नवाल, एडीएम सुधीर कुमार, सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारी सहित थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

बच्चों की सुरक्षा की जाएगी सुनिश्चित
19 जनवरी को जिले में बनने वाले मानव श्रृंखला के दौरान सभी थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी अलर्ट रहेंगे. अधिकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से संबंध स्थापित कर मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा में सहयोग देने की बात कही. जिसमें श्रृंखला में शामिल होने वाले स्कूल, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

मानव श्रृंखला गठन को लेकर हुई बैठक

'तैयारियां हैं जोरों पर'
जिले के डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रृंखला कहीं से भी टूटे नहीं. ऐसे में सारे अधिकारी दूसरे जिले के अधिकारी से बात कर श्रृंखला बनाने को लेकर सजग रहेंगे. उन्होंने बताया कि श्रृंखला बनाने को लेकर सारी तैयारियां जोरों पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details