बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जमीन विवाद में सगे भाई की हत्या, 4 दिन पहले ही आया था घर - Murder in land dispute

मामले की जानकारी देते हुये दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 13, 2020, 6:53 PM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

गौरतलब है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव के कुंजबिहारी पांडेय चार दिन पहले ही हजारीबाग से अपने गांव आये थे. ये हजारीबाग में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे. आरोप है कि कुंज बिहारी पांडेय का अपने बड़े भाई अजय पांडेय से जमीन विवाद चल रहा था. इस बीच विवाद बढ़ा और अजय पांडेय ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

रोते-बिलखते परिजन

भाई ने भाई को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय पांडेय घर पर ही रहता था और ट्रक चलाने का काम करता था. मृतक की एक बेटी और एक बेटा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी देते हुये दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details