औरंगाबाद:जिले के कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव में रविवार को नदी में 2 लड़कियां डूब गईं, जिसमें 1की मौत हो गई है और दूसरी को ग्रामीणों ने बचाया लिया है. दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब दोनों लड़किया कर्माधर्मा पूजा के बाद अपने परिवार वालो के साथ धावा नदी में विसर्जन करने के लिये आई हुई थी.
औरंगाबाद: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवतियां डूबी, एक की मौत - Idol immersion
रविवार को कर्माधर्मा पूजा के बाद धावा नदी में विसर्जन करने गई दो लड़कियां नदी में डूब गईं. इस दौरान ग्रामीणों ने एक लड़की को तो बचा लिया गया, वहीं, दूसरी लड़की की मौत हो गई.
नदी में डूबने से हुई एक लड़की की मौत
शनिवार को कर्मा-धर्मा पूजा के बाद रविवार को दोनों युवतियां धावा नदी में विसर्जन करने गई थीं. इस दौरान वो नदी में डूबने लगी. तभी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवती को बचा लिया. वहीं, दूसरी युवती की मौत हो गई. ग्रामीणों के रेस्क्यू के बाद युवती को आनन-फानन में रफीगंज सीएचसी में भर्ती करवाया गया है.
ग्रामीणों ने की सड़क जाम
वहीं, हादसे के बाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने कसमा-अरथुआ सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम हटवाया. वहीं, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.