गया/औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग-2 स्थित औरंगाबाद-गया सीमा पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में 9 लोगों की जान चली गई. वहीं, दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. मामला आमस थाना क्षेत्र का है.
गया-औरंगाबाद सीमा पर ऑटो और ट्रक में जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत - औरंगाबाद-गया बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना
औरंगाबाद-गया सीमा पर सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के बालूगंज से तिलक समारोह में शामिल होकर दो ऑटो से लोग अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया लौट रहे थे. तभी रंगनिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए.
उड़े ऑटो के परखच्चे
टक्कर इतनी जबदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. वहीं, ट्रक के चक्कों के नीचे ऑटो बुरी तरह से फंस गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. आनन-फानन में लोगों को औरंगाबाद के मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. सत्यनारायण सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है. 5 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.