औरंगाबादःबिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलाकर कुल 82 नए कॉलेज खोले जाएंगे. रफीगंज प्रखंड में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज की तैयारी को देखने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे.
38 नए इंजीनियरिंग कॉलेज
विज्ञान और प्रौद्यौगिकी विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार में 38 नए इंजीनियरिंग कॉलेज और 44 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का बिहार सरकार का प्रस्ताव है. जिसे 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.