बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद शराब कांड में 82 गिरफ्तार, आरोपी ने घुमाई बोलेरो की स्टेयरिंग, खाई में गिरी गाड़ी - Bihar complete liquor ban

बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बावजूद शराब तस्कर लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं. इस बार शराब मामले में औरंगाबाद से 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शराब मामले में 82 गिरफ्तार
शराब मामले में 82 गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 3:42 PM IST

औरंगाबाद: जिले में मद्यनिषेध और उत्पाद विभागऔरंगाबाद (Excise Department Aurangabad) और गया जिले की संयुक्त टीम के द्वारा विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गई है, जिसमें कुल 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को ले जाने के दौरान एक गिरफ्तार व्यक्ति ने बोलेरो का स्टेयरिंग मोड़ दिया जिससे वाहन खाई में जा गिरी. घटना में 4 लोग घायल हो गए.

पढ़ें-गया में शराब मामले में 102 गिरफ्तार, इसमें 80 शराब पीने वाले, 14 महिलाएं भी पकड़ाई


"जिले में शराब पीने और बेचने वालो के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 82 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से 3 अवैध शराब के विक्रेता और 79 पीने वाले व्यक्ति शामिल हैं."-सीमा चौरसिया, अधीक्षक मद्य निषेध

160 लीटर अवैद शराब बरामद:छापेमारी में कूल 160.49 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. छापेमारी दल में औरंगाबाद से मद्य निषेध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुमकुम कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक रूबी कुमारी और निधि, अमित कुमार, कामता प्रसाद, बृजमोहन भगत और गया उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पवन कुमार, इनामुल हक और सैप/ होमगार्ड के जवान शामिल थे.

दुर्घटना में 4 लोग घायल: उत्पाद विभाग की टीम का वाहन ओबरा के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें निरीक्षक मद्य निषेध कुमकुम कुमारी और मद्य निषेध सिपाही रणजीत कुमार को हल्की चोटें आई हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है. फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं. बता दें कि गिरफ्तार एक व्यक्ति ने चलती बोलेरो से भागने के लिए गाड़ी का स्टेरिंग इस कदर मोड़ा कि वाहन खाई में गिर गई. जिसमें चार लोग घायल हो गएं.

पढ़ें:बेतिया: विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, पहले भी शराब मामले में गया था जेल

Last Updated : Sep 22, 2022, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details