बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ट्रैक्टर से कुचलकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने चालक को बनाया बंधक - सड़क हादसे में बच्चे की मौत

जिले में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने 8 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया है.

8 year old child died after being crushed by tractor
ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत

By

Published : Nov 3, 2020, 11:05 AM IST

औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के पास बालू के परिवहन कर वापस आ रहे एक ट्रैक्टर से कुचलकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई करते हुए बंधक बना लिया.


बच्चे की मौत
जिले के पिपरा गांव के गुलजार बिगहा टोला से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े 8 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में मृतक बच्चे की पहचान शिवलड्डू राजवंशी के 8 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने शराब पी रखी थी.


ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद मृत बालक निरंजन कुमार की मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक का पिता बाहर ईट भट्ठे पर मजदूरी कर घर का खर्च चलाता है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को अपने कब्जे लेकर मुख्य सड़क जाम कर दिया.


पुलिस कर रही कैंप
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बारुण, जम्होर, दाउदनगर और ओबरा चारों थाने की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी ग्रामीणों ने रास्ता खाली नहीं किया और न ही बंदी बनाए गए चालक को छोड़ा. ग्रामीण बच्चे की शव मंगाने की मांग पर अड़े थे, जबकि पुलिस का कहना था कि शव सदर अस्पताल में है और बगैर पोस्टमार्टम के नहीं लाया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details