औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित दिहुली गांव में जमीन विवाद में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. इस घटना में 2 लोगों की हालात काफी चिंताजनक है. जिसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है.
औरंगाबाद: जमीन विवाद और PCC सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 8 लोग घायल - Violent clash in land dispute
जमीन विवाद और पीसीस सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 2 लोगों की हालात गंभीर है. वहीं, पुलिस आवेदन मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
बता दें कि घायलों में एक पक्ष की पहचान मुन्नी सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंहा, उदय सिंह और अनुज सिंह के रूप में हुई है. जबकी दूसरे पक्ष से राजू कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह और नागेंद्र सिंह और शिवानंद सिंह शामिल हैं. ये हिंसक झड़प गांव में ही पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर किया गया. राजू कुमार सिंह के पक्ष के लोग पीसीसी सड़क बनने नहीं दे रहे थे और वहां मौके पर मौजूद मुन्नी सिंह पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसके बाद मुन्नी सिंह के पक्ष के भी लोग भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई.
आवेदन मिलते ही कार्रवाई करेगी पुलिस
बताया जाता है कि घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए मदनपुर पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को औरंगाबाद सदर अस्पतला भेज दिया गया. इस हिंसक झड़प की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद मौक पर पुहंची पुलिस ने मामले को शांत करवाई. वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मारपीट घटना हुई है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.