बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद : अगलगी में 8 घर जले, 5 मवेशी की झुलसकर मौत - औरंगाबाद में अगलगी में 8 घर जले

जिले के रफीगंज प्रखंड में अगलगी की घटना में 8 घर जलकर खाक हो गये. वहीं, हादसे में पांच मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई.

77
767

By

Published : Apr 8, 2021, 1:43 AM IST

औरंगाबाद :गर्मी शुरु होने के बाद से ही जिले में अगलगीकी घटनाएं बढ़ गई है. इसी कड़ी में बुधवार को रफीगंज प्रखंड के सिमरा गांव में अगलगी में 8 घर जल गये. घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, हादसे में पांच मवेशी की भी झुलसकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

लाखों का नुकसान
घटना रफीगंज थाना के सिमरा गांव की है. आग लगने की वजह से घर में रखे सारे सामान तथा शादी के लिए जमा कैश भी जलकर खाक हो गया . घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है. जिनके घर जले हैं उन्हें ये चिंता सता रही है कि आखिर अब हम रहें कहां रहेंगे. भगवान ने तो सारे किये कराए पर पानी फेर दिया .उनका कहना है कि शादी की तैयारी मातम में तब्दील हो गया अब कैसे होगी शादी और कौन मदद करेगा. अगलगी में शिवपूजन राम ,चंद्रदेव राम और अखिलेश का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

लोगों का रो- रो कर बुरा हाल

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पांच मवेशी की मौत
अगलगी में शिवपूजन राम की 3 भैंस,चन्द्रदेव राम की 1 गाय , अखिलेश राम की 1 गाय झुलसकर मर गई और कई जानवरों की हालत गंभीर है. सिमरा जमशेद बीघा के निवासी शिवपूजन राम के घर में पहले आग लगी और आग की लपेट इतनी तेज थी की देखते ही देखते गांव के बिरजू राम, चंद्रदेव राम ,रामाशीष राम ,जोगिंदर राम, अखिलेश राम, सरवन पासवान के घर फैलते हुए आग ने सबके घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों की मदद एवं दमकल की सहायता से आग पर तो काबू पाया गया लेकिन तबतक घर में रखे सारे सामान तथा कैश जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details