औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक की जिनौरिया शाखा से 69 लाख रुपये के लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बाइक पर सवार 8 की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मामले की जांच कर रहे हैं.
औरंगाबाद: हथियार के बल पर इंडियन बैंक से 69 लाख की लूट, 8 नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - bihar news
दाउदनगर थाना क्षेत्र में 8 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के दम पर इंडियन बैंक की जिनौरिया शाखा से 69 लाख रुपये की लूट की. फिलहाल मौके पर पहुंचे एसपी मामले की जांच कर रहे हैं.
aurangabad
इंडियन बैंक में लूट
गौरतलब है कि लूट के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से लुटेरों ने बैंक के गार्ड अनुग्रह नारायण सिंह को चाकू मारकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल का इलाज दाउदनगर के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस, दाउदनगर के एसडीपीओ तथा औरंगाबाद के एसपी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे. साथ ही मामले की जांच में जुट गए है.
Last Updated : Aug 19, 2020, 8:57 PM IST