औरंगाबाद: पंजाब के लुधियाना से 648 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को औरंगाबाद स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक बरनवाल, जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह और थानाध्यक्ष शमीम अहमद के साथ कई लोगों ने स्टेशन परिसर यात्रियों का स्वागत किया. इसके बाद स्टेशन पर सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग कराई गई.
स्पेशल ट्रेन से 648 प्रवासी पहुंचे औरंगाबाद, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए क्वारेंटाइन सेंटर
प्रवासियों ने स्टेशन परिसर में ही स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद अल्पाहार देकर उन्हें संबंधित प्रखंडों के लिए बसों के माध्यम से रवाना कर दिया गया. ये सभी अपने प्रखंडों के क्वॉरंटाइन सेंटरों में अगले 14 दिन तक रहेंगे.
औरंगाबाद पहुंचे 648 मजदूर
बता दें कि विभिन्न श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों का अपने गृह जनपद लौटना जारी है. शुक्रवार को भी 648 मजदूर औरंगाबाद पहुंचे. जिनका स्टेशन परिसर में ही थर्मल स्क्रिनिंग कराया गया. इसके बाद विभिन्न प्रखंडों में बसों के माध्यम से उन्हें भेज दिया गया. श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना और कर्मनाशा बॉर्डर से होते हुए अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंची.
स्टेशन पर ही की गई प्रवासियों की स्क्रिनिंग
जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 648 प्रवासी मजदूर उतरे हैं. जिनकी स्टेशन परिसर में ही स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद अल्पाहार देकर उन्हें संबंधित प्रखंडों के लिए बसों के माध्यम से रवाना कर दिया गया. ये सभी अपने प्रखंडों के क्वॉरंटाइन सेंटरों में अगले 14 दिन तक रहेंगे. जहां जिला प्रशासन की तरफ से इन्हें सभी व्यवस्थाएं दी जाएंगी.