औरंगाबाद: जिले के फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू देवी मंदिर के पास एक स्कूल बस पलटने से 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उनको इलाज के लिए ग्रामीणों की ओर से फौरन औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया.
औरंगाबाद: 26 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 6 की हालत गंभीर - फेसर थाना क्षेत्र
घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ अनुप कुमार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
बस में कुल 26 छात्र थे सवार
एक घायल छात्र ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब देवी मंदिर के पास पहुंची बस एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. ऐसे में घटना की जानकारी मिलने बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच बस में सवार 26 बच्चों को बाहर निकाला. जिसमें 6 बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ अनुप कुमार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.