औरंगाबाद: बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह की तरफ से 500 पीपीई कीट डीएम को दिया गया है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, वरीय भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री मनीष तिवारी आदि उपस्थित रहे.
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह की तरफ से डीएम को सौंपे गये 500 PPE किट - aurangabad mp sushil kumar singh
डॉक्टर दिन रात एक करके कोरोना कमांडोज की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में सांसद की तरफ से ये पीपीई किट बहुत मददगार साबित होंगे.
गौरतलब है कि सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में कोविड-19 पीड़ितों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को इसके संक्रमण से बचाया जा सकता है. इस लिहाज से सांसद ने जिला प्रशासन को पीपीई किट उपलब्ध कराया है.
जिले के जिलाधिकारी बड़ी संख्या में पीपीई किट पाकर उत्साहित नजर आये. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस संघर्ष में जनप्रतिनिधियों ने भी कदम से कदम मिलकर चलने का काम किया है. यही वजह है कि महामारी फिलहाल औरंगाबाद जिले में नियंत्रण में है.