बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूल्हा 50 बरस का और दुल्हन 30 की, साथ काम करते हुआ प्यार तो तोड़ दी जाति की दीवार

औरंगाबाद में 50 साल के शख्स ने 30 साल की महिला से शादी की (50 Year Old Man Marries 30 Year Old Woman) है. इनका ये प्रेम विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

औरंगाबाद में प्रेम विवाह
औरंगाबाद में प्रेम विवाह

By

Published : Dec 16, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 10:01 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक प्रेम विवाह (Love Marriage in Aurangabad) काफी चर्चा में है. शादी रचाने वाले दूल्हे की उम्र जहां 50 साल है, वहीं दुल्हन 30 बरस की है. खास बात ये है कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं, लेकिन उन्होंने गांव और समाज को इसके लिए राजी कर लिया. इस नवदंपत्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.

ये भी पढ़ें: जेल में बंद प्रेमी से हुई शादी, प्रेमिका बोली- Love is Not Crime

औरंगाबाद में प्रेम विवाह का ये मामला गोह प्रखंड के रूकुंदी गांव का है. जहां 50 साल के शिवबरत पासवान की पत्नी मर चुकी है. जबकि गया जिले के शेरघाटी की रहने वाली 30 वर्षीय राममणि देवी विधवा है. बताया जाता है कि दोनों हसपुरा प्रखंड के तेतराही गांव में मजदूरी का काम करते थे. इसी दौरान दोनों की नजदीकी बढ़ी और एक-दूसरे को पसंद करने लगे. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

देखें वीडियो

दोनों ने‎ सारी सच्चाई अपने मालिक उपेन्द्र‎ सिंह उर्फ पाव और तेतराही निवासी‎ गोवर्धन पासवान को बताई. पहले‎ तो दोनों के जाति अलग-अलग‎ रहने के कारण परेशानी आई, लेकिन फिर लोग मान गए. हसपुरा के लोग बराती बनकर तो वहीं तेतराही गांव के लोग लड़की पक्ष से सामने आए और हसपुरा छठी आहार स्थित सूर्य मंदिर में दोनों की धूमधाम से शादी रचाई गई. शादी के बाद महिला राम मणि देवी ने कहा कि वो इस शादी से खुश है.

ये भी पढ़ें:पहले प्यार में धोखा.... फिर शादी के बाद दगा, इंसाफ से लिए पीड़ित महिला पहुंची एसपी ऑफिस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details