औरंगाबाद:जिले के नवीनगर प्रखंड के शिवनपुर में गेहूं खेत में अचानक आग लगने से करीब 50 बीघा गेहूं की फसल और खलिहान में रखा लगभग 1000 बोझा जलकर राख हो गया है. पीड़ितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
जानकारी के अनुसार तीन भाइयों का खलिहान था. उसमें गेहूं का बोझा रखा गया था, जो जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को फोन किया. लेकिन जब तक वह आग पर काबू पाते तब तक सबकुछ राख हो चुका था. यहां तक की जानवरों का चारा और साग सब्जी भी जलकर राख हो गया है.