बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक रिजल्ट: औरंगाबाद से 5 छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह, मजदूर के बेटे ने लाया चौथा स्थान

बीएसईबी की ओर से मैट्रिक रिजल्ट घोषित किए जाने पर जिले के 5 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाया है. ये सभी छात्र मिडिल क्लास फैमली से आते हुए, कड़ी संघर्ष कर इस उपलब्धि को हासिल किया है.

By

Published : May 26, 2020, 10:36 PM IST

5 students from Aurangabad topped in Bihar in matriculation examination
औरंगाबाद से 5 छात्रों ने किया बिहार भर में टॉप

औरंगाबाद:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट में राज्यभर में जिले के 5 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. यह सभी छात्र दाउदनगर के रहने वाले हैं. इस बार के मैट्रिक रिजल्ट से औरंगाबाद जिले में खुशी की लहर है.

राजवीर, तीसरा स्थान
बता दें कि बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाला राजवीर, जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के बधई कला गांव का रहने वाला है. उसके पिता यमुना प्रसाद पेशे से किसान हैं. राजवीर ने 500 में 478 अंक लाया है. वो दाऊदनगर अनुमंडल के पटेल इंटर विद्यालय का छात्र है. राजवीर पढ़ लिखकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है.

औरंगाबाद से टॉप टेन में रहे छात्र

मुन्ना कुमार, चौथा स्थान
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से घोषित रिजल्ट में मुन्ना कुमार राज्यभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है. उसे 500 में 477 अंक मिले हैं. वो दाउदनगर शहर के वार्ड नंबर- 20 के पटवा टोली में रहता है. उसके पिता गोपाल प्रसाद और माता दोनों प्रवासी मजदूर हैं. वो दोनों ही मिट्टी कटाई का कार्य करते हैं. मुन्ना दाउदनगर के अशोक इंटर विद्यालय का छात्र है. मुन्ना कुमार सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहता है.

औरंगाबाद से टॉप टेन में रहे छात्र

नवनीत कुमार, चौथा स्थान
मैट्रिक के रिजल्ट में नवनीत ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया है. उसे 500 में 477 अंक मिले हैं. नवनीत दाउदनगर थाने के जमुआवा गांव के लगन बिगहा का रहने वाला है. नवनीत के पिता नंदलाल सिंह ग्रामीण चिकित्सक हैं और माता देवंती देवी गृहणी हैं. नवनीत कुमार आगे पढ़कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है.

अंकित कुमार, छठा स्थान
मैट्रिक परीक्षा में अंकित कुमार ने राज्य भर में छठा स्थान प्राप्त किया है. उसे 475 अंक प्राप्त हुए हैं. अंकित पौथु थाना क्षेत्र के मिश्रा बीघा का रहने वाला है. पिता अशोक मिश्रा प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं और मां माया देवी गृहणी हैं. वो पटेल इंटर स्कूल का छात्र है. अंकित आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है.

औरंगाबाद से टॉप टेन में रहे छात्र

किसान के बेटे ने लाया नौवां स्थान

इसके अलावे पटेल इंटर स्कूल के छात्र सत्यम ने भी 472 अंक लाकर बिहार में नौवां स्थान प्राप्त किया है. सत्यम हसपुरा थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के किसान महेंद्र सिंह का बेटा है. ये सभी छात्र मिडिल क्लास फैमली से होते हुए भी काफी संघर्ष कर अपना नाम रौशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details