औरंगाबादः जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पानी टंकी और मछली मार्केट से डॉग स्कॉट की टीम और मदनपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराबबरामद की. इस दौरान एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
देसी और विदेशी शराब बरामद
गौरतलब है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के दो जगहों पर डॉग स्कॉट की मदद से छापेमारी कर पुलिस ने देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. शराब के साथ एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें झरिमन भुइया की पत्नी मोनकवा कुंअर, मछली मार्केट निवासी दुधू सिंह, ठाकुर मुहल्ला निवासी ललन भुइया, रामजी शर्मा और मदनपुर थाना मोड़ निवासी सितेश कुमार हैं.