बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अनियंत्रित कार पलटने से 5 लोग घायल, इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल - औरंगाबाद में सड़क हादसा

जिले के नगर थाना क्षेत्र के फार्म के समीप एनएच पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने से 5 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

औरंगाबाद
कार अनियंत्रित होकर पलटी

By

Published : Apr 22, 2021, 12:50 PM IST

औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के फार्म के समीप एनएच पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि पलटने से कार सवार 5 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना पुलिस के दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

ये भी पढे़ं :नालंदा: चार दुकानों में घुसा अनियंत्रित ट्रक, लाखों का नुकसान

आंख लगने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार,डेहरी के सुभाष नगर निवासी मनोज कुमार सिंह अपनी कार से परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्य के लिए हजारीबाग जा रहे थे. जाने के क्रम में फार्म के समीप कार चालक मनोज कुमार सिंह की आंख लग गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में परिवार के ही 4 अन्य लोग भी सवार थे. कार पलटते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और सभी के मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

ये भी पढे़ं :सीतामढ़ी: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details