औरंगाबाद:जिले के माली थाना क्षेत्र के माली गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 5 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
औरंगाबाद: आपसी विवाद में खुनी झड़प, 5 लोग घायल - mutual dispute in Aurangabad
माली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
सभी घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में जारी है. डॉक्टर के अनुसार 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है. वहीं, लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की ओर से सही समय पर कार्रवाई की गई होती तो शायद आज इस तरह की घटना नहीं होती.
जांच में जुटी पुसिल
माली थाना थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से दो प्राथमिकी दर्ज हुआ है. लगभग एक दर्जन के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. और जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा