औरंगाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला अब बढ़ने लगा है. सोमवार को 5 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 7 हो गई है. मामला बढ़ने के बाद से जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
पांच नये मरीजों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इनमें तीन देव प्रखंड के पवई और दो औरंगाबाद प्रखंड के जम्होर के निवासी हैं. देव प्रखंड के धर्मपुर और ओबरा प्रखंड के चातर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद दोनों गांवों समेत अगल-बगल के सभी गांवों को सील कर दिया गया है. मामले में जिला प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट जोन घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है.
औरंगाबाद में मिले 5 नये कोरोना पॉजिटिव लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है
संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की ट्रैकिंग की जा रही है. संबंधित जोन के लिए रैपिड रिस्पांस टीम(आरआरटी) का गठन किया जा रहा है. औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि टीम संक्रमित लोगों के संपर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित करने, संक्रमितों की सूची तैयार करने और मैपिंग का काम करेगी. प्रभावित क्षेत्र के सभी घरों, सार्वजनिक संस्थानों, दुकानों, स्वास्थ्य सुविधाओं की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है.
सैनिटाइजेशन का काम किया जायेगा
कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. इस जोन में आरआरटी टीम की तरफ से जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की जायेगी. डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, जिससे संक्रमण के संभावित चेन को समाप्त किया जा सके.