बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जिले में 5 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि, पुलिस लाइन हुआ संक्रमण मुक्त

डीएम धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में संक्रमण का आंकड़ा तो बढ़ा है. लेकिन, यहां लोग तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं. पुलिस लाइन संक्रमण मुक्त हो चुका है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jun 23, 2020, 5:59 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 5:37 AM IST

औरंगाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. सोमवार को जिले में 5 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 187 पहुंच गया. हालांकि, इनमें से 132 मरीजों ने रिकवर कर लिया है.

खंगाला जा रहा ट्रैवल हिस्ट्री
संक्रमित मरीजों में से एक कुटुंबा प्रखंड का रहने वाला है. इसके अलावे मदनपुर प्रखण्ड से 1 और औरंगाबाद प्रखण्ड से 3 मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराए जाने की तैयारी की जा रही है.

पुलिस लाइन हुआ संक्रमण मुक्त
बता दें कि पुलिस लाइन कोरोना वायरस का हब बन गया था. यहां से लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन, अब पुलिस लाइन संक्रमण मुक्त हो चुका है. पुलिस लाइन में अब कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं बचा है. अंतिम 7 मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है.

14 दिन होम क्वरंटीन में रहेंगे ठीक हुए मरीज
इस बाबत डीपीआरओधर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में संक्रमण का आंकड़ा तो बढ़ा है. लेकिन, यहां लोग तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं. पुलिस लाइन संक्रमण मुक्त हो चुका है. पुलिस लाइन के जितने भी संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनको क्वरंटीन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया ह. हालांकि, वे अपने ड्यूटी पर 14 दिन बाद ज्वाइन करेंगे.

Last Updated : Jun 24, 2020, 5:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details