बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में बनाई गई 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

श्रृंखला की निगरानी के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी. सीईओ बसंत कुमार राय ने बताया कि इसका उद्देश्य जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाना है. आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों को इस उद्देश्य के बारे में बताया गया है.

मानव श्रृंखला
मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 19, 2020, 4:59 PM IST

औरंगाबादः जल जीवन हरियाली अभियान के तहत शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह रोकथाम जैसे दर्जनों मुद्दों को लेकर पूरे बिहार में रविवार को मानव श्रृंखला आयोजित की गई. इसके तहत जिले में 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई.

रोहतास जिले की सीमा से शुरू होकर शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए झारखंड के सीमा पलामू तक श्रृंखला का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, ठंड के कारण स्कूल के बच्चे कम संख्या में पहुंचे.

देखें पूरी रिपोर्ट

अधिकारी रहे मौजूद
श्रृंखला की निगरानी के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी. बारुण सीईओ बसंत कुमार राय ने बताया कि इसका उद्देश्य जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाना है. आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों को इस उद्देश्य के बारे में बताया गया है.

मानव श्रृंखला में शामिल लोग

शिक्षकों का रहा मिलाजुला असर
नियोजित शिक्षकों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर मानव श्रृंखला का विरोध किया था. इसका मिलाजुला असर देखने को मिला. कई जगहों पर शिक्षकों ने श्रृंखला में भागीदारी ली, तो कई जगहों पर शिक्षकों ने हिस्सा नहीं लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details