औरंगाबाद: 24 घंटे में आए कोरोना के 42 केस, कुल आकंड़ा पहुंचा 544
औरंगाबाद जिले में कोरोना का कहर मकड़े का जाल जैसा फैलता जा रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. जिले में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 42 मामले सामने आए है, जिससे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है.
औरंगाबाद: जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस का प्रसार थम गया था. लेकिन इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है. जिले में पिछले 24 घंटों में 42 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिले में शुक्रवार को 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सदर अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
42 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में कोरोना का केस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में गुरुवार को 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं शुक्रवार शाम तक यह संख्या बढ़कर 34 हो गई.
जानिए कौन से क्षेत्र के लोग पाए गए पॉजिटिव
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में महाराजगंज रोड से 5, सीआरपीएफ कैम्प से 2, क्षत्रिय नगर से 1, शाहपुर से 1, ब्लॉक एरिया से 3, अम्बा से 2, दाउदनगर से 3, बारुण से 5, कुटुंबा से 2, रफीगंज से 3, पीएचईडी कॉलोनी से 1 और जिले के अन्य जगहों से 6 मरीज पाए गए हैं.