बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Loot: 48 लाख की लूट में से 32 लाख बरामद, कपड़े खोलकर बनियान में भागे अपराधी - bihar breaking news

औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है. अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से करीब 48 लाख रुपये की लूट की है. हालांकि पुलिस ने लूट के करीब 32 लाख रुपये बरामद कर लिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

loot
loot

By

Published : Jul 12, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 5:10 PM IST

औरंगाबाद: जिले के बारुण थाना क्षेत्र (Barun Police Station Area) में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रेडिएंट फाइनेंस कंपनी कर्मी से दिनदहाड़े 48 लाख रूपये की लूट कर ली. रूपयों से भरा बैग छीनकर भागने के क्रम में अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के सुरक्षागार्ड को गोली मार दी, जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इधर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के 32 लाख रुपये बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime In Patna: कुरियर कंपनी से लाखों की लूट, हथियार के बल पर घटना को दिया गया अंजाम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेडिएंट कंपनी के चार कर्मचारी एक बोलेरो से 48 लाख रूपये लेकर डिहरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सुरक्षागार्ड रामनिवास सिंह को कंधे में गोली मार दी, और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घायल सुरक्षागार्ड बीएसएफ के रिटायर्ड जवान हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें-पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी

जिले के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए जम्होर पुलिस ने तुरंत वाहन चेकिंग शुरू कर दी, क्योंकि अपराधी जम्होर के रास्ते ही भाग रहे थे. इस बीच वाहन चेकिंग के डर से अपराधियों ने अपने कपड़े भी फाड़ कर रास्ते में फेंक दिए. इसके साथ ही रुपयों से भरे बैग में से काफी रूपये निकालकर बैग को रास्ते में ही फेंककर कच्चे रास्ते से भाग निकले. पुलिस ने रूपयों से भरा बैग बरामद कर लिया है, जिससे 32 लाख रुपये बरामद हो गए हैं.

Last Updated : Jul 12, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details