बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: उत्पाद विभाग ने 400 कार्टन विदेशी शराब किया बरामद, ट्रक चालक फरार

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक ट्रक को भी जब्त किया गया है.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Mar 13, 2021, 2:21 PM IST

औरंगाबाद: उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. टीम के सदस्यों ने उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में शहर के रामाबांध के समीपविदेशी शराब की एक बड़ी खेप को न सिर्फ पकड़ा है बल्कि शराब ढ़ोने वाले ट्रक को भी जप्त कर लिया है.

ट्रक जब्त.

इसे भी पढ़ें:111 साल की जगमनी देवी ने लगवाया कोविड का टीका, लोगों को दिया वैक्सीनेशन का संदेश

रामाबांध गांव के समीप वाहन जांच अभियान
बता दें कि एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम में उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उत्पाद निरीक्षक कुमकुम कुमारी, एसआई कमलेश कुमार सिन्हा, एसआई निधि कुमारी सहित पुलिस बल शामिल थे. इस टीम के माध्यम से औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड एनएच-139 पर रामाबांध गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी के तहत भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय

400 कार्टन बरामद
अवैध शराब कारोबारियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम की गतिविधि देखकर पश्चिम बंगाल नंबर वाली एक ट्रक चेकिंग स्थल से कुछ दूर पहले ही रुक गई. ट्रक के रुकने के बाद जब उसकी जांच की गई तो ट्रक में शराब के 400 कार्टन बरामद हुए. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि टीम के पहुंचने के पूर्व ही ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details