औरंगाबादःजिले के नवीनगर थाना के नवीनगर जपला रोड में पिछले पखवाड़े में लगातार हो रही छिनतई की घटना पर लगाम लगता दिख रहा है. रोड में छिनतई करने वाले 4 अपराधियों को नवीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 3 मोबाइल और पैसे भी बरामद किए हैं.
औरंगाबादः लूटकांड में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार, 3 मोबाइल और नकद भी बरामद - सदर एसडीपीओ अनूप कुमार
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसके बाद 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
4 लुटेरे गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पंचम दास नाम के व्यक्ति का मोबाइल और 5 हजार रुपया छीना गया था. यह घटना 25 मई को नवीनगर जपला रोड में हुई थी. उसी रोड में 31 मई को चन्दन कुमार जो कि ग्राम टोल का रहने वाला है, उससे दो मोबाइल और डेढ़ हजार रुपये लूटे गये थे. जांच में ये पता चला कि इस कांड को करने वाले सभी अपराधी नवीनगर थाना के पटना बारा गांव के रहने वाले हैं.
3 मोबाइल और पैसे बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि उसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस टीम में नवीनगर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, सब इंस्पेक्टर धनंजय शर्मा और त्रिलोकी मिश्रा शामिल थे. सभी अपराधी नवीनगर थाना के बारा पटना गांव के रहने वाले सुनील विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, मनीष कुमार और पप्पू कुमार हैं. सभी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया.