औरंगाबादःजिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
गौरतलब है कि वज्रपात की चपेट में आने से एक 5 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गये हैं. घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के नान्हु बिगहा और सिंहाड़ी गांव की है. दूसरी घटना फेसर थाना क्षेत्र की है.
2 लोग घायल
वहीं दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. जिले के हसपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ने बताया कि घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
सीएम ने इन मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की
बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से सभी मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजे के रूप में देने का निर्देश उन सभी जिले के डीएम को दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग के सुझाव का पालन करें.