औरंगाबाद:जिले में सोमवार को भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसा गोह थाना क्षेत्र के गोह रफीगंज रोड पर हुआ. यहां दो स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हुई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मची हुई है.
जानकारी के मुताबिक गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर पेट्रोल पंप के पास के पास दो स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई. दरअसल, हसपुरा थाना क्षेत्र दिलावरपुर गांव के लोग गोह थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी एक स्कॉर्पियो ने दूसरे स्कॉर्पियो को ओवरटेक करना चाहा और यह हादसा हो गया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस