बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 65 पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, प्रवासियों पर जिला प्रशासन की नजर - औरंगाबाद में कोरोना के 65 मरीजों में 36 एक्टिव केस

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल संख्या 65 हो गई है. वहीं, जिले में अब तक 27 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं, जबकि 36 एक्टिव केस है.

36 active cases in 65 corona patients in aurangabad
सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी , औरंगाबाद

By

Published : May 29, 2020, 5:49 PM IST

औरंगाबाद: जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 पहुंच चुकी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है.

कोरोना मरीज के सैंपल जमा करने के लिए बनाया गया सेंटर

बताया जा रहा है कि जिले में सबसे पहले पाए गए 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये दोनों मरीज दिल्ली और गुजरात से आए थे. दोनों दाउदनगर और नवीनगर प्रखंड के रहने वाले हैं. ये आईसोलेशन सेंटर पर रह रहे थे. जहां उसका इलाज और देखभाल किया जा रहा था.

औरंगाबाद में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 65

36 एक्टिव केस
जिले में कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि अब तक 27 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं. 36 एक्टिव केस हैं. वहीं, सात या आठ लोगों का सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर सतर्क है. उनकी स्क्रीनिंग करवाई जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details