बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ट्रेनिंग के बाद  353 प्रशिक्षु बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार पुलिस में होंगे शामिल - बिहार मिलिट्री पुलिस 3 के डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा

बिहार मिलिट्री पुलिस 3 के डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 353 प्रशिक्षु बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार पुलिस के जवान शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा के बाद सभी प्रशिक्षुओं का फायरिंग टेस्ट रेंज में किया जाएगा, तब उसके बाद उन्हें चयनित कर अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.

353 प्रशिक्षु
353 प्रशिक्षु

By

Published : Dec 28, 2019, 9:52 AM IST

औरंगाबाद:नक्सल प्रभावित इलाके के अलग-अलग जिलों से आए 353 प्रशिक्षु कठिन परिश्रम के बाद बिहार मिलिट्री पुलिस के लिए तैयार हुए है. बिहार मिलिट्री पुलिस के 213 दिनों के कठिन प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर स्कूल के परिसर में कराई गई.

ये लिखित परीक्षा कई राउंड चला. इस परीक्षा में आईपीसी, सीआरपीसी, पुलिस पब्लिक के रिश्ते और विषम परिस्थितियों में पुलिस की भूमिका संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. इसमें 353 प्रशिक्षु जवान शामिल हुए. इस प्रशिक्षु जवान में बीएमपी 2, 3, 9, 10, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, बोधगया, पटना, जमालपुर, डेहरी ऑन सोन के प्रशिक्षु जवान शामिल हुए.

353 प्रशिक्षुओं के लिए लिखित परीक्षा का किया गया आयोजन

'353 प्रशिक्षु हुए शामिल'
बिहार मिलिट्री पुलिस 3 डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 353 प्रशिक्षु बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार पुलिस के जवान शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा के बाद सभी प्रशिक्षुओं का फायरिंग टेस्ट रेंज में किया जाएगा, तब उसके बाद उन्हें चयनित कर अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details