बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः सोन नदी किनारे अवैध बालू भंडारण को लेकर हुई छापेमारी, 35 हजार सीएफटी बालू जब्त

जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बारुण दाउदनगर से सटे कई जगहों से अवैध बालू को जब्त किया गया है. जिसका उठाव कराया गया है. इस कार्रवाई के दौरान लगभग 35 हजार सीएफटी बालू का उठाव कराया गया.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jun 4, 2020, 8:01 AM IST

औरंगाबादःजिले के सोन नदी किनारे बालू निकासी के अवैध भंडारण करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया. इस अभियान में 35 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया. इसके अलावा 73 निजी भूमि को भी चिह्नित किया गया है.

भू-माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान
मिली जानकारी के अनुसार, सोन नदी किनारे अवैध बालू भंडारण को लेकर बारुण के विभिन जगहों पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर, बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार व सीओ बसंत कुमार राय की ओर से छापेमारी की गयी. जिसमें बारुण दाउदनगर मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे इंग्लिश, जानपुर, खरजामा, मंगरहिया और अन्य गांवों से अवैध डंप बालू का उठाव कराया गया. साथ ही जिनके निजी जमीन पर बालू डंप था. वैसे जमीनों के मालिकों को चिह्नित किया गया.

35 हजार सीएफटी बालू जब्त

35 हजार सीएफटी बालू जब्त
इस संबंध में पूरी जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बारुण दाउदनगर से सटे कई जगहों से अवैध बालू को जब्त किया गया है. जिसका उठाव कराया गया है. इस कार्रवाई के दौरान लगभग 35 हजार सीएफटी बालू का उठाव कराया गया. जो सभी अवैध तरीके से माफियाओं की ओर से बालू का डंप किया गया था. खनन पदाधिकारी ने कहा कि इस अवैध कारोबर में 73 निजी जगहों को चिह्नित किया गया है. ये वैसे जगह हैं जहां निजी भूमि पर बारुण दाउदनगर सड़क के किनारे या खेतो में बालू डंप किया हुआ था.

तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त
खनन पदाधिकारी ने कहा कि भूमि की पूरी जानकारी व इनके मालिकों की रिपोर्ट अंचलाधिकारी से मांगी गयी. जिन सभी पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध बालू को रोकने को लेकर बीती रात छापेमारी में भी अवैध बालू लिए तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. जिनसे जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details