बिहार

bihar

ETV Bharat / state

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील

देश भर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. औरंगाबाद में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के दौरान जिले में परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बिना हेलमेट के बाइक सवारों को गुलाब का फूल देकर समझाइश दी.

31st road safety week started
31st road safety week started

By

Published : Jan 11, 2020, 7:51 PM IST

औरंगाबाद: देश भर की तरह औरंगाबाद में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हो गया है. पहले ही दिन सड़क पर उतर कर अधिकारियों ने बाइक सवारों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने का अनुरोध किया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करने पर अगले दिन से जुर्माना वसूल किया जाएगा.

11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह
देश भर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है. औरंगाबाद में जिलाधिकारी राहुल रंजन माहीवाल ने इसकी शुरुआत की. इसके बाद एसडीएम प्रदीप कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने सड़क पर उतर कर आते जाते बाइक सवारों और अन्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करने की अपील की. इसके अलावा जो बाइक सवार हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे थे उन्हें हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि अगर बाइक सवार हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो नियमानुसार उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा. अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा बाइक सवारों की ही मौत होती है. इसलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे तो सुरक्षित सफर कर सकेंगे. सड़क सुरक्षा सप्ताह में सिर्फ बाइक सवारों पर नकेल कसने से कुछ नहीं होगा. हाईवे पर चलने वाले ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर भी नकेल कसने की जरूरत है, ताकि वे अपने पीछे रिफ्लेक्टर लगाया करें, और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details