बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लू ने बरपाया कहर, औरंगाबाद में 30 और नवादा में 6 की मौत - Mercury breaks record of 55 years in Patna

डॉक्टर ने कहा कि तीन बजे के बाद से ऐसा होना प्राकृतिक दुर्घटना ही माना जा सकता है. सभी मरीजों में अधिकतर 40 उम्र के पार हैं. 2 से 4 लोग 20-22 साल के हैं.

औरंगाबाद में लू का कहर

By

Published : Jun 15, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 11:43 PM IST

औरंगाबाद:जिले में लू लगने से 30 लोगों की मौत हो गई है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि दोपहर 3 बजे से लू की चपेट में आए ये लोग अस्पताल में भर्ती हुए. कुछ को बचाया जा सका है. वहीं, दूसरी ओर नवादा से भी 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है.

शनिवार को औरंगाबाद का पारा 45 डिग्री के करीब रहा. भीषण लू के थेपेड़ों ने 30 लोगों की सांसों को थाम दिया. इस बाबत सिविल सर्जन सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई प्रखंडों के लोग यहां भर्ती हुए. वहीं, कुछ की मौत पहले ही हो गई थी. वहीं, लू पीड़ित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है.

जानकारी देते सिविल सर्जन

ये एक दुर्घटना
सिविल सर्जन ने कहा कि ये एक दुर्घटना की तरह है. हीट स्ट्रोक में तो दो तीन दिन लगते हैं. वहीं, तीन बजे के बाद से ऐसा होना दुर्घटना ही माना जा सकता है. सभी मरीजों में अधिकतर 40 उम्र के पार हैं. 2 से 4 लोग 20-22 साल के हैं. सभी को 105 डिग्री के पार बुखार था.

Last Updated : Jun 15, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details