बिहार

bihar

ETV Bharat / state

30 मौत का जिम्मेदार कौन? अस्पताल में मौजूद थे सिर्फ 1 डॉक्टर - अस्पताल में नहीं थे डॉक्टर

लोगों के अनुसार मौत के लिए सदर अस्पताल प्रशासन भी जिम्मेदार है. शनिवार को डॉक्टरों की कमी और अनुपलब्धता से नाराज लोगों ने हंगामा भी किया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 15, 2019, 11:54 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद के अलग-अलग प्रखंडों में लू लगने से 30 लोगों की मौत हो गई है. जिले के सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की. सिविल सर्जन के अनुसार शनिवार को जिले में लू और गर्मी का प्रकोप चरम पर था. जिस कारण अचानक से 30 लोगों की एक साथ जान गई.

आक्रोशित लोगों का बयान

तेजी से बढ़ रही थी मरीजों की तादाद
लोगों के अनुसार मौत के लिए सदर अस्पताल प्रशासन भी जिम्मेदार है. अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का भी भारी अभाव है. शनिवार को डॉक्टरों की कमी और अनुपलब्धता से नाराज लोगों ने हंगामा किया. शाम में एक डॉक्टर अमित कुमार वर्मा ड्यूटी पर थे और अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी.

परिजनों ने किया हंगामा
डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में एक-एक करके लोगों की मौत होने लगी, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. अचानक यहां से परिजनों के रोने-बिलखने की आवाजें आने लगी. डॉक्टरों की कमी के कारण इलाज शुरू करने में भी देरी हो रही थी, जिससे भड़के लोगों ने हंगामा किया. बाद में जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और 4-5 अन्य डॉक्टर भी आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details