औरंगाबाद: जिले में शनिवार को लू लगने से 30 लोगों की मौत हो गई है. दोपहर 1 बजे से ही गर्मी से बेहाल मरीजों का आना जारी था. सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि 35 मरीज अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. साथ ही मरीजों का आना भी लगातार जारी है.
लू का प्रकोप: 108 डिग्री तक पहुंच गया था बुखार, मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला जारी
पिछले 2 दिनों से रात में उमस भरी गर्मी और दिन में गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण मरीजों की जान गई है. बीते दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
एकाएक बड़ी संख्या में इतने लोगों की मौत से जिले में सन्नाटा पसर गया है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार हॉस्पिटल में डेरा डाले हुए हैं. शनिवार को पारा लगभग 44 डिग्री के पार था, जिसका असर जिले में देखने को मिला है.
तेज बुखार के कारण जा रही जान
बता दें कि पिछले 2 दिनों से रात में उमस भरी गर्मी और दिन में गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण मरीजों की जान गई है. बीते दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. सिविल सर्जन ने बताया कि लू लगने पर मरीज के शरीर का तापमान अचानक बढ़ जाता है. उन्हें 107 से 108 डिग्री तक का बुखार होता है और यही कारण है कि वह असमय मौत का शिकार हो जाते हैं.