बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 3 बैंककर्मी समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, अनिश्चितकाल तक के लिए बैंक बंद - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज

पंजाब नेशनल बैंक मेन ब्रांच में तीन बैंककर्मियों समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बैंक को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है. संक्रमितों को सारी हिदायतों के साथ घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह चिकित्सा पदाधिकारी दी है.

AURANGABAD
3 बैंककर्मी समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 13, 2021, 9:06 PM IST

औरंगाबाद:जिले के रफीगंज प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक मेन ब्रांच में तीन बैंक कर्मियों समेत 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बैंक को अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया. कोरोनावायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें....विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद

घर में ही लोगों को किया गया क्वारंटाइन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में 91 लोगों का सैम्पल लैब में जांच किया गया. जिसमे पांच व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक शाखा रफीगंज के 3 कर्मी, चंदौली गांव का एक और एक व्यक्ति शहर का शामिल हैं. जिन्हें सारी हिदायतों के साथ घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह चिकित्सा पदाधिकारी दी है.

ये भी पढ़ें....NMCH: स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे कोविड वार्ड का दौरा, बाहर हो गयी एक संक्रमित की मौत

अनिश्चितकाल के लिए बैंक बंद
जैसे ही पीएनबी के तीन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, शहर में हड़कंप मच गया. सभी कर्मियों ने टेस्ट कराया और आनन-फानन में शाखा को सैनिटाइज किया गया. कर्मियों द्वारा बैंक का शटर गिरा कर अनिश्चितकाल तक के लिए बंद रखने का बोर्ड लगा दिया गया.

डॉक्टर की सलाह
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि कोरोना को हराना है तो सावधानी बरतें. हमेशा मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details