औरंगाबाद:जिले के रफीगंज प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक मेन ब्रांच में तीन बैंक कर्मियों समेत 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बैंक को अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया. कोरोनावायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें....विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद
घर में ही लोगों को किया गया क्वारंटाइन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में 91 लोगों का सैम्पल लैब में जांच किया गया. जिसमे पांच व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक शाखा रफीगंज के 3 कर्मी, चंदौली गांव का एक और एक व्यक्ति शहर का शामिल हैं. जिन्हें सारी हिदायतों के साथ घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह चिकित्सा पदाधिकारी दी है.