औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा मोड़ के पास ट्रक और कार की टक्कर में एक बच्चा समेत दो की मौत गई. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
औरंगाबाद: सड़क हादसे में बच्चा समेत दो की मौत, 6 घायल - मदनपुर थाना
मदनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बच्चा समेत 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
2 लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार कुशवाहा मोड़ के पास एनएच-2 पर पहले से खड़ी एक ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार रोहतास निवासी महेश राय और अनूप राय की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. साथ ही कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पाताल में भर्ती कराया, जहां बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
हादसे में 6 लोग घायल
बताया जाता है कि इस हादसे में यश कुमार, साक्षी कुमारी सहित 6 लोग घायल हो गये है. घटना की सूचना पर नगर व मदनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी लोग झारखंड के जमशेदपुर से रोहतास लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है.