बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कोरोना संक्रमित 3 मरीज हुए स्वस्थ, अब तक 14 हुए ठीक - Healthy patient from Corona in Aurangabad

औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

औरंगाबाद अस्पताल
औरंगाबाद अस्पताल

By

Published : May 15, 2020, 8:52 AM IST

औरंगाबाद: जिले में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 18 है. इनमें अब 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. पहले भी 11 मरीज ठीक हो चुके हैं. ठीक होने के बाद मरीजों को उनके घर भेज दिया जाता है, जिससे अब जिले में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14 हो गई है.

जिले में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात आई रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिनका इलाज जिला मुख्यालय पर ही चल रहा था, उनमें 3 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आई है. सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने बताया कि मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं. वे इलाज में भी सहयोग कर रहे हैं. अन्य जगहों पर देखा जाए तो इतनी तेजी से मरीज रिकवरी नहीं हो रहे हैं, ये एक अच्छी बात है.

औरंगाबाद अब भी है ऑरेंज जोन
बता दें कि औरंगाबाद अभी तक ऑरेंज जोन में है. जिले में कुल 18 मरीज अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से अधिकतर क्वारंटीन सेंटर से ही पाए गए हैं. वर्तमान में कुल 4 मरीज जिले में हैं, इनमें से तीन मुंबई से और एक दिल्ली से आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details