बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः बिजली परियोजना से निकलने वाली राख से भरा ट्रक जब्त, 3 गिरफ्तार - सदर एसडीओ औरंगाबाद

गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने बिजली परियोजना से निकलने वाली राख से भरे ट्रक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ट्रक पर 300 बोरी राख लदी थी.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Aug 8, 2020, 12:38 PM IST

औरंगाबादः जिले के नबीनगर स्थित बिजली परियोजना बीआरबीसीएल में लंबे समय से चले आ रहे गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. खैरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिजली परियोजना से निकलने वाली राख से भरे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक पर 300 बोरी राख लदी थी. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई- सदर एसडीओ
इस बारे में जानाकीर देते हुए सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि बगैर टेंडर के परियोजना से निकला किसी भी तरह का कोई भी वेस्टेज कहीं बाहर नहीं भेजा जा सकता है. इस मामले में नियमों की अनदेखी की गई है. उन्होंने बताया कि खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस गड़बड़झाले में परियोजना से जुड़े अधिकारीयों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया है.

ट्रक से जब्त ऐश की बोरी

गौरतलब है कि बिजली परियोजना से निकलने वाली ऐश काफी कीमती होती है. जिसका इस्तेमाल हवाई जहज का शीशा बनाने में किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details