औरंगाबाद: जिले में नामांकन के पांचवें कार्य दिवस में कुल 28 प्रत्याशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा से गोह विधायक मनोज कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से पूर्व विधायक भीम कुमार यादव, ओबरा विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि यादव, जदयू के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, रफीगंज से पूर्व विधायक नेहालउद्दीन और कुटुंबा से वर्तमान विधायक राजेश राम नामांकन पत्र दाखिल किया.
प्रथम चरण में औरंगाबाद की 6 विधानसभा सीटों के लिए जारी नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई. सातवें दिन बुधवार को जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. 222 कुटुंबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा. जिसमें कांग्रेस से राजेश राम, अखिल भारतीय हिंद फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी से शैलेश राही और निर्दलीय रंजीत सागर ने नामांकन दाखिल किया.
3 सीटों के लिए चुनाव
वहीं 219 गोह विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में निर्दलीय मनीष कुमार, भाजपा से वर्तमान विधायक मनोज कुमार शर्मा, निर्दलीय श्रीकांत शर्मा, निर्दलीय राजेश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से पूर्व विधायक भीम कुमार यादव, राष्ट्र सेवा दल से धर्मेंद्र कुमार, निर्दलीय राजेश कुमार, निर्दलीय ललिता देवी, युधिष्ठिर नोनिया एन्टी करप्शन डायनेमिक पार्टी, दिनेश कुमार सिंह निर्दलीय, रंजन कुमार पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक और सत्येंद्र बिहारी शोषित समाज दल से शामिल हैं. वहीं 223 औरंगाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से चंद्रेश कुमार गुप्ता, स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अवधेश गिरी और स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में ही शक्ति कुमार रंजन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
चुनावी रण में कूदे कई प्रत्याशी
220 ओबरा विधानसभा से 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. जनता दल यूनाइटेड से सुनील कुमार यादव, राजद से ऋषि कुमार यादव, स्वराज पार्टी से सोम प्रकाश सिंह यादव, भारतीय सब लोग पार्टी से राणा प्रताप सिंह और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से सिकंदर कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. वहीं 221 नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से 5 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. जिसमें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से रंजन कुमार तिवारी, निर्दलीय अनुज कुमार सिंह, निर्दलीय रंजन कुमार, निर्दलीय देवपूजन प्रसाद और प्रगतिशील मगही समाज के भास्कर कुमार ने नामांकन दाखिल किया. सभी प्रत्याशियों ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरा.