बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 2715 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, 2 तस्कर भी गिरफ्तार - etv bharat news

औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र में पिकअप वैन से 2715 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद (Codeine Containing Cough Syrup Recovered in Aurangabad) किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

2715 bottles cough syrup recovered in Aurangabad
औरंगाबाद में 2715 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद

By

Published : Dec 19, 2021, 4:51 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बाद भी कुछ तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र का है, जहां उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पिकअप वैन से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ है. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार (2 Arrested with Cough Syrup in Aurangabad) भी किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- घर के तहखाने से मिली शराब, कैश के साथ महिला गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग को पिकअप वैन से नशीले पदार्थों की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर विभाग और नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लक्ष्मी नगर में छापेमारी करके एक पिकअप वैन की तलाशी ली. इस दौरान पिकअप में बनाया गया तहखाना मिला. जिसमें 2715 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया.

देखें वीडियो

इस मामले में उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पिकअपवैन की तलाशी ली गयी तो उसमें तहखाना मिला. तहखाने में 2715 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप मिला. जिसमें कोडीन की मात्रा ज्यादा थी. इसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे मोहनिया से वर्धमान ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- नालन्दा में खेत से 2 लाख की शराब बरामद, बक्से में भरकर जमीन में छिपाई गयी थी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details