औरंगाबाद:जिले में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को 21 नए कोरोना संक्रमितों के बाद जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गयी है. वहीं इस आंकड़े ने जिला प्रशासन में खलबली मचा दी है.
औरंगाबादः 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल आंकड़ा 155 - कोविड-19
औरंगाबाद में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संंख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 21 नए मरीज मिलने से जिले में कुल आंकड़ा 155 हो गयी है.
21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
गौरतलब है कि आईडीबीआई बैंक मैनेजर का परिवार सहित उनकी पत्नी और दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके संपर्क में आए सभी का सैंपल जांच भेजा जा रहा है. फिलहाल पुलिस लाइन में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं मंडल कारा में 3 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं.
संक्रमितओं की संख्या 155
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 155 पहुंच गयी है. साथ ही 90 से 95 मरीज ठीक होकर घर चले गए. अब कुल 51 एक्टिव केस है. अभी तक 3036 जांच सैंपल भेजे गये हैं. प्रतिदिन का जांच सैंपल का लक्ष्य 200 रखा गया है. उस लक्ष्य को जिला प्रशासन की ओर से पूरा किया जा रहा है.