औरंगाबाद:जिले में भारी बारिश और वज्रपात का कहर जारी है. गुरुवार को रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र में वज्रपात के कारण एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
औरंगाबाद में वज्रपात से 20 साल के युवक की मौत, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल - Thunderbolt
वज्रपात से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 4 अन्य लोग घायल हो गए. गुरुवार की घटना से एक सप्ताह पहले वज्रपात से जिले में 7 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि गुरुवार की घटना से एक सप्ताह पहले ही वज्रपात ने जिले में कहर बरपाया था. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, गुरुवार की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव में राम सुंदर यादव के मकान पर वज्रपात हो गया. जिससे घर में मौजूद रामसुंदर यादव, राजू कुमार, अनुज कुमार, रवि कुमार और रंजन कुमार घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां 20 साल के अनुज कुमार की मौत हो गई.
आरजेडी नेताओं ने दी पीड़ित परिवार को संत्वाना
वज्रपात की घटना की सूचना मिलते ही आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, राज्य कार्यकारिणी सदस्य कौलेश्वर यादव और जिला उपाध्यक्ष उदय उज्जवल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उनलोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही सरकार से मुआवजा राशी देने की अपील की.